यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Sunday, October 3, 2010

कंकाल का होगा डीएनए

 टेलर के नाम से पहचान किए जाने की कोशिश जारी 
सीहोर, पिछले दिनों ग्राम मकोड़िया में एक कृषक के खेत से मिले कंकाल का रहस्य अभी भी बरकरार बना हुआ है। पुलिस कंकाल के डीएनए टेस्ट कराने की तैयारी कर रही है। खेत में मिले इस कंकाल के समीप पड़े कपड़ों से फिलहाल तो यह निष्कर्ष निकाल लिया गया है कि यह कंकाल किसी पुरूष का है, पर यह यहां कैसे पहुंचा? यह रहस्य का विषय बना हुआ है। कंकाल की हालत से यह साफ हुआ है कि मामला कई दिनों पुराना है यहां पर मिले कपड़ों में शर्ट पर टेलर परिहार का जिक्र है। इसके आधार पर मृतक की खोज-खबर लेने का प्रयास किया जा रहा है। आसपास के थानों से गुमशुदगी के मामलों की जानकारी एकत्रित कर मामले की तह तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। बताया जाता है कि रेहटी पुलिस ने कंकाल के परीक्षण के लिए उसे भोपाल भेजा है तथा  डीएनए टेस्ट कराने की भी तैयारी की जा रही है। बहरहाल, देखना यह है कि रेहटी पुलिस इस कंकाल के रहस्य को कब तक और किस प्रकार से सुलझा पाती है। कंकाल मिलने के बाद से ग्रामीणों मे ंभी लगातार जिज्ञासा और चर्चा का माहौल बना हुआ है।

0 comments: