सीहोर जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण फोरम ने खराब टायर के बदले नए टायर की कीमत दिलाने और परिवाद व्यय देने के आदेश दिए हैं।जिला उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष एके तिवारी, सदस्य अंबादत्त भारतीय, शकुन विजयवर्गीय द्वारा दिए गए निर्णय में ग्राम संग्रामपुर निवासी बनेसिंह आत्मज सवाईसिंह को खराब टायर के बदले नए टायर की कीमत 24 हजार 8 सौ रुपए तथा मानसिक त्रास के रूप में दो हजार रुपए एवं परिवाद व्यय स्वरूप एक हजार रुपए दिलाए जाने के आदेश दिए। बने सिंह के अभिभाषक जीडी बैरागी ने बताया कि ग्रामीण ने एमआरएफ कंपनी के टायर खरीदे थे,लेकिन ट्रैक्टर में लगाए जाने के कुछ ही दिनों के बाद टायर खराब हो गए। जिसे कंपनी के डीलर द्वारा नहीं बदला गया। इस पर ही फोरम में न्याय की गुहार की गई थी। जिस पर उपभोक्ता फोरम ने ग्राहक के पक्ष में फैसला दिया।
0 comments:
Post a Comment