यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Saturday, October 2, 2010

झोपड़ी तोड़कर समान फेंका

 सीहोर.भोपाल नाका क्षेत्र में एक आदिवासी महिला की झोपड़ी तोड़े जाने का मामला प्रकाश में आने पर पुलिस ने जांच कार्य शुरू कर दिया है। पीड़ित आदिवासी महिला ने जिले की पहली महिला एसपी दीपिका सूरी से भी न्याय की गुहार लगाते हुए न्याय की आस लगाई है।कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी अनुसार भोपाल नाका पर मुरली क्षेत्र में रहने वाली आदिवासी महिला कमला बाई पत्नी पदम सिंह की झोपड़ी को तोड़कर उसका सारा समान उसके ही मौसी के लड़के भगवान सिंह ने फेंक दिया। अचानक किए गए इस कार्य से वो हतप्रभ रह गई और पड़ोसी भी आश्वर्य चकित रह गए। इस आशय का आवेदन उसके द्वारा कोतवाली पुलिस को दिया गया है जिस पर पुलिस ने जांच कार्य शुरू कर दिया है। पुलिस का कहना है कि यह झोपड़ी भगवान सिंह की है पर महिला का कहना है उसे उसने खरीदा है जिसके बाद भी उसने झोपड़ी को तोड़कर समान बाहर फेंक दिया है।

0 comments: