महाविद्यालयीन जिमानास्टिक एवं मलखंभ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें पांच जिले के कालेज के छात्र-छात्राओं ने अपने दमखम का प्रदर्शन किया। बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय भोपाल द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालयीन जिमानास्टिक और मलखंभ प्रतियोगिता की औपचारिकता यहां पर पूरी की गई। विश्वविद्यालय की औपचारिकताओं का अंदाज इसी बात से लगाया जा सकता है कि कालेज की इन प्रतियोगिता को आवासीय खेलकूद विद्यालय के मैदान पर सम्पन्न कराने के लिए विवश होना पड़ा। कालेज प्रबंधन के पास मैदान न होने के कारण यह स्थिति निर्मित हुई। जानकारी के अनुसार इन प्रतियोगिताओं में सीहोर सहित राजगढ़, होशंगाबाद, भोपाल, बैतूल जिले की टीमों ने भाग लिया। जिमानास्टिक में तीस छात्र और बीस छात्राएं शामिल हैं। जिसमें एमएलबी कालेज भोपाल की छात्रा भारती का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा। जबकि मलखंभ प्रतियोगिता में बीस छात्रों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। मलखंभ प्रतियोगिता में नरसिंहगढ़ कालेज के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। क्रीड़ा अधिकारी वायएस चाहर ने बताया कि इनका चयन भोपाल विश्वविद्यालय के चयनकर्ता करेंगे।

0 comments:
Post a Comment