सीहोर जिला मुख्यालय पर पूर्व मंत्री अजीज कुरैशी का पुतला जलाने का मामला अभी भी सरगर्म बना हुआ है। कांग्रेस का एक धड़ा तेजी के साथ विरोध कर रहा है। इसी सिलसिले में इछावर नगर कांग्रेस की एक बैठक का आयोजन पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अनीस कुरैशी की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें उपस्थित कांग्रेसजनों ने एक राय में निंदा प्रस्ताव पारित करते हुए कहा कि गांधीगिरी से प्रदर्शन कर रहे प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजीज कुरैशी का पुतला जिस तरीके से सीहोर जिले के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी में जलाया गया है, वह गलत है। श्री कुरैशी ने शुरू से ही सीहोर जिले की राजनीति दमदारी से करते हुए विकास की पहल की है। यह दुर्भाग्य का विषय है कि ऐसे नेता का पुतला दहन किया गया। निंदा प्रस्ताव पारित करते हुए यह भी मांग की गई है कि पुतला जलाने वाले नेताओं को कांग्रेस से निष्कासित किया जाए। बैठक में अनेक कांग्रेस के नेता मौजूद थे,जिन्होंने निंदा प्रस्ताव पर हस्ताक्षर कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
0 comments:
Post a Comment