सीहोर.अग्रकुल प्रवर्तक भगवान अग्रसेन की 5234 वीं जंयती यहां पर अग्रवाल समाज द्वारा महोत्सव के रूप में मनाई जा रही है। रविवार को विभिन्न प्रतियोगिताओं में नन्हें बच्चों ने अपने हुनर का प्रदर्शन कर लोगों का दिल जीत लिया। को महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। शनिवार की रात को बड़ा बाजार में स्थित सत्यनाराण मंदिर में सुंदर कांड से महोत्सव का श्री गणेश किया गया। जिसमें समाज के लोगों ने उत्साह के साथ भाग लिया। समापन आरती और प्रसाद वितरण से किया गया। रविवार की दोपहर में नन्हें बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था। अग्रवाल पंचायती भवन में लक्की गेम प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें प्राजंल उजला प्रथम, नीति मोदी द्वितीय, दीक्षा अग्रवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में चेयर रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जिज्ञासा अग्रवाल प्रथम, मोनू अग्रवाल द्वितीय तथा आख्या अग्रवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि एक मिनिट प्रतियोगिता में शिवानी जयपुरिया प्रथम, संस्कार अग्रवाल द्वितीय एवं गर्वित गर्ग ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सोमवार को कक्षा पांच से दसवीं तक के विद्यार्थियों के लिए धार्मिक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। मंगलवार को महिलाओं के लिए ईसर गणगौर बनाओं प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। बुधवार को बिना अग्नि के व्यंजन बनाओं तथा फूलों से गहने बनाओं प्रतियोगिता आयोजित की गई है। गुरूवार को तात्कालिक प्रतियोगिता का आयोजन होगा। शुक्रवार को शाम 4 बजे अग्रेसन महाराज का पूजन होगा तथा शोभायात्रा उपरांत शाम 6.30 से पुरस्कार वितरित किए जाएंगे।

0 comments:
Post a Comment