यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Tuesday, October 5, 2010

नपा के वार्डों का आरक्षण 15 तक करने के निर्देश

सीहोर,  नगरपालिका परिषद के सभी 35 वार्डो के आरक्षण की तैयारियां शुरू हो गई है। माना जा रहा है आरक्षण की प्रक्रिया पूरी होते ही शहर में ठंडी पड़ी राजनीति में भी गर्मी आ जाएगी। सोमवार को आरक्षण की कार्रवाई कराने के लिए प्रशासनिक अधिकारी तैयारियों में भी व्यस्त देखे गए। शहर के सभी 35 वार्डो के लिए आरक्षण की प्रक्रिया 15 अक्टूबर तक कराए जाने की स्थिति को देखते हुए 12अक्टूबर को एसडीएम के दिशा निर्देशन में यह कार्य संपन्न कराया जाना है। वर्तमान समय में शहर के 35 वार्डों में से 17 सामान्य, 12 पिछड़ा वर्ग,5 अनुसूचित जाति वर्ग तथा एक आदिवासी वर्ग के लिए आरक्षित है। इसके अलावा इन 35 में से 11 वार्ड महिलाओं के लिए भी आरक्षित है। इस बार होने जा रहे आरक्षण में 18 महिला पार्षद होगी। जबकि शेष 17 वार्ड में पुरूष पार्षद होंगे। ज्ञातव्य है कि सीहोर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के लिए पूर्व में आरक्षण हो चुका है। इस बार पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है जिसको लेकर पहले से ही तैयारियां की जा रही है। सारी स्थिति वार्ड आरक्षण के बाद ही स्पष्ट होगी। यहां पर अध्यक्ष के आरक्षण होने के बाद से ही वार्ड का आरक्षण का इंतजार किया जा रहा था, पार्षदों द्वारा आरक्षण प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही अगली नीति तय की जाएगी। नगर पालिका में वर्तमान कार्यकाल के लिए कीर्ति श्रीवास्तव, विपिन सास्ता, लीला बाई लोधी, श्रीमती निरंजन कौर, कमला पिपलोदिया, अशोक सिसोदिया, माखन परमार, जितेन्द्र पटेल, सरोज ठाकुर, प्रभा राठौर, मीना दरोठिया, भोजराज यादव, अर्जुन राठौर, राज श्री छाया, कमलेश राठौर, हिरदेश राठौर, दिनेश भैरवे, प्रदीप गौतम, रजनी ताम्रकार, रंजीत वर्मा, मनोज गुजराती, सीताराम अहिरवार, राम प्रकाश चौधरी, रामचंद्र पटेल, मिथेलश मिश्रा, हाजी सलीम, नीरू राठौर, आशीष गेहलोत, राहुल यादव, शमीम अहमद, राबिया खान, फरहाना, हफीज चौधरी, राजू पहलवान, राजेश यादव लल्लू निर्वाचित हुए थे। इनमें से श्रीमती कमला पिपलोदिया का निधन हो गया है तथा कीर्ति श्रीवास्तव और राजेश यादव लल्लू का तीन संतानों के कारण अदालत में मामला चल रहा है।
अधिकारी के अवकाश पर होने से बदली स्थिति
नपा के वार्ड आरक्षण का कार्य आम तौर पर जिला शहरी विकास अभिकरण द्वारा कराया जाता रहा है। इस बार इस कार्य को उनके द्वारा ही किया जाना था पर बताया जाता है कि जिला शहरी विकास अभिकरण की परियोजना अधिकारी श्रीमती जयश्री चौहान 25 अक्टूबर तक निजी कारणों से अवकाश पर गई हुई है जबकि शासन ने दिशा निर्देश दिए है कि हर हाल तक यह कार्य 15 अक्टूबर तक पूरा किया जाकर भोपाल भेजा जाए। परियोजना अधिकारी जयश्री चौहान के लंबे अवकाश पर जाने के कारण विचित्र स्थिति निर्मित होती दिखाई दे रही थी। बताया जाता है कि इस मामले में शासन द्वारा तय की गई तिथि को देखते हुए जिला कलेक्टर संदीप यादव के पास फाइल भेजी गई है जिस पर उन्होने आरक्षण की कार्रवाई 15अक्टूबर से पहले संपन्न कराने के दिशा निर्देश जारी करते हुए एसडीएम सुभाष द्विवेदी को अधिकृत किया है। प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार सभी परिस्थितियां सामान्य रहती है तो वार्डो का आरक्षण 12 अक्टूबर को कराया जा सकता है। प्रशासन द्वारा आरक्षण प्रक्रिया को पूरा करने के लिए सोमवार को भी तैयारियां की जाती रही।

0 comments: