यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Wednesday, October 6, 2010

रिम स्कीम के चलते हुए कटने लगा बैलेंस

सीहोर, मंगलवार को जिला मुख्यालय के उन उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा जिन उपभोक्ताओं के पास रिम के मोबाइल हैं। स्कीम के चलते बैलेंस कटने पर उपभोक्ता हैरान परेशान नजर आए। प्राप्त जानकारी के अनुसार इन दिनों रिम मोबाइल धारको के लिए 299 रुपए प्रतिमाह की स्कीम चल रही है। जिसे प्राप्त करने वाले मोबाइल धारक को आधा घंटा किसी अन्य मोबाइल पर बात करने की सुविधा मुफ्त प्रदान की जा रही है। जबकि इस स्कीम के तहत स्मार्ट और रिम के मोबाइल पर अनलिमिटेड मुफ्त बात की जा सकती है। लगातार सफलता के साथ चल रही इस स्कीम के कई उपभोक्ता मंगलवार को उस समय हैरत में पड़ गए जब फ्री मोबाइलों पर भी उनके बैलेंस राशि काटी जाने लगी। 9301641586 के उपभोक्ता अमर सिंह परमार ने बताया कि उनकी राशि लगातार काटी जा रही है। कंपनी को शिकायत किए जाने के बाद भी कार्रवाई नहीं हो पाई।

0 comments: