यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Tuesday, October 5, 2010

फार्म के लिए कतार

 सीहोर.जिला मुख्यालय पर संविदा शाला शिक्षक वर्ग दो के लिए आवेदन करने के हेतु बेरोजगारों की कतार लगी हुई देखी जा रही है। स्थानीय आवासीय खेलकूद स्कूल में इन दिनों संविदा शाला शिक्षक वर्ग दो के लिए फार्म मिल रहे है जिसको लेकर जिले भर से लोग यहां पर आ रहे है। जानकारी अनुसार 430 पदों के लिए फार्म प्राप्त करने के लिए लंबी कतार लग रही है। प्राचार्य आरके बांगरे ने बताया कि जिन भी लोगों को आवेदन करना है वो 8 अक्टूबर तक फार्म जमा करा सकते है। सोमवार को चिलचिलाती धूप की चिंता किए बिना बेरोजगार युवकों की कतार देखी गई।

0 comments: