सीहोर.एक अक्टूबर को मनाए जाने वाले स्वेच्छिक रक्तदान दिवस को जिला अस्पताल कर्मचारी ने सार्थक करते हुए रक्तदान कर एक युवती की जान बचाने में अहम भूमिका का निर्वहन किया।विभिन्न समाजिक संगठनों से जुड़ें लोगों द्वारा अक्सर रक्तदान कर प्रचार प्रसार किया जाता रहा है पर यहां पर स्वेच्छिक रक्तदान दिवस पर रक्तदान कर जिला अस्पताल कर्मचारी अनिल गुर्जर ने अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। बताया जाता है कि जिला अस्पताल में एक युवती मेघा को ओ पाजीटिव खून की जरूरत थी जिस पर ब्लड बैंक के कर्मचारियों ने उनके परिजनों को अस्पताल में कार्यरत अनिल गुजर का मोबाइल नम्बर दिया था, परिजनों द्वारा संपर्क किए जाने पर अनिल द्वारा रक्तदान की तुरंत सहमति प्रदान की जाकर रक्त दिया गया। अनिल गुजर ने बताया कि वो अपनी स्वेच्छा से अभी तक 19 बार रक्तदान कर चुके है। स्वेच्छिक रक्तदान दिवस पर अस्पताल के आरएमओ डा.अनिल शर्मा ने बताया कि मरीजों के लिए तो ब्लड बैंक में अन्य लोगों द्वारा रक्त दिया ही जाता रहा है पर अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा भी रक्तदान कर लोगों के समक्ष उदाहरण रखे जा रहे है,जिससे लोगों को प्रेरणा मिलेगी।

0 comments:
Post a Comment