यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Wednesday, October 6, 2010

राज उगलवाने में जुटी पुलिस

 सीहोर, कोलार नदी के सतराना पुल से मिली दो सगे भाईयों की लाश के मामले में हिरासत में लिए गए तीनों लोगों से राज उगलवाने में रेहटी पुलिस दिनभर जुटी रही। इस मामले में पुलिस साक्ष्य भी जुटा रही है, ताकि आरोपी किसी प्रकार से बच न सकें। सोमवार की सुबह कोलार नदी के रेहटी स्थित सतराना पुल से ग्राम निनौरा निवासी अनिल और छगन के शव बरामद किए गए थे। प्रथम दृष्टया ही यह मामला हत्या के रूप में पुलिस के सामने आया था। मृतकों की पहचान हो जाने के कुछ ही देर बाद ही पुलिस ने इस सिलसिले में तीन लोगों को हिरासत में ले लिया था। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन तीन आरोपियों ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है। बताया जाता है कि अनिल के प्रेम प्रसंग के चलते लड़की के भाई, चाचा और मौसा द्वारा इस कार्य को अंजाम दिया गया। पुलिस इनसे इस बात का राज उगलवाने का प्रयास कर रही है कि इस हत्याकांड में अन्य कितने लोग शामिल हैं तथा इस नृशंस कृत्य को किस जगह पर अंजाम दिया गया है। पुलिस इनके द्वारा हत्या में प्रयुक्त की गई सामग्री को भी जब्त करने के लिए तेजी से जुटी हुई है, ताकि अदालत में इनके खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य प्रस्तुत किए जा सकें।

0 comments: